खंड शिक्षा अधिकारी अमित दुबे को शिक्षकों ने दी विदाई

विदाई अवसर पर अध्यापकों के सजल हुए नेत्र

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) । कभी नक्सल प्रभावित व भौगौलिक दृष्टि से दुरूह समझे जाने वाले जनपद के नगवां ब्लॉक में मिशन कायाकल्प को सफल बनाकर कोरोनकाल में ऑनलाइन टीचिंग लर्निंग से आदिवासी बच्चों को जागरूक करने वाले खण्ड शिक्षाधिकारी अमित दुबे को शिक्षकों ने गुरुवार को बीआरसी सभागार में भावभीनी विदाई दी । चेरो , बैगा , खरवार , कोल , मुसहर समेत अनुसूचित और अनुसूचित जनजाति के बच्चों को परिषदीय विद्यालय से जोड़

कर आदिवासी समाज में सामाजिक चेतना विकसित करने वाले एबीएसए श्री दुबे का स्थानांतरण वाराणसी में हो गया है । शिक्षक नेता अरुणेश पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि विदाई समारोह लगभग 5 घण्टे तक चला जिसमें शिक्षकों ने अश्रुपूरित नेत्रों और भरे हुए गले से खण्ड शिक्षा अधिकारी के नवाचारों , प्रेरक के रूप में उनकी भूमिका को लेकर उनके योगदान को याद किया। विदाई समारोह में कम्पोजिट विद्यालय गोटीबाँध के सहायक अध्यापक प्रवीण कुमार मिश्र ने शिवद्वार के विश्व के अद्वितीय उमा माहेश्वर के कलात्मक विग्रह की तस्वीर स्मृतिचिह्न के रूप में भेंट की। समारोह का सफल संचालन जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक अरुणेश पाण्डेय ने किया ।

Translate »