सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। एनटीपीसी रिहंद स्टेशन में कार्यरत स्वयंसेवी संस्था नवोदय मिशन में अध्यन करने वाले विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से वर्तिका महिला मण्डल, रिहंदनगर ने एक कदम आगे बढ़ाकर पुनीत कार्य का बीड़ा उठाया है । उसने मिशन में पढ़ने वाले 5 जरूरतमंद बच्चों को अपने संरक्षण में लेकर उनमे से दो विद्यार्थियों का नामांकन

डीएवी पब्लिक स्कूल में कराकर सराहनीय कार्य किया है । शेष तीन विद्यार्थियों के नामांकन हेतु अलग से एक शिक्षिका रख कर तैयारी कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ताकि आगामी दिनों में उनका भी नामांकन डीएवी स्कूल में हो सके।
वर्तिका महिला मण्डल ने डीएवी में नामांकन कराने वाले दोनों विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस, कॉपी, किताब स्कूल बैग एवं अन्य जरूरत के सामानों के साथ साथ उनका शुल्क भी जमा किया है । इसके अतिरिक्त उसने अपने संरक्षण में लिए हुए विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा के साथ उनके लिए खाद्य सामाग्री की भी व्यवस्था उपलब्ध कराई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal