सोंनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। दी सोंनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन के नए सत्र 2022-23 के कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर अवस्थित एक होटल सभागार में गुरुवार को सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में हापुड़ से आये उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन के प्रांतीय संस्थापक अध्यक्ष हर्ष शर्मा ने पहले नव निर्वाचित कार्यकारणी के अध्यक्ष पवन शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई फिर कार्यकारणी के बाकी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व

सदस्यों को भी पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथग्रहण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सोंनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला एवं वस्तु एवम सेवा कर सोंनभद्र के ज्वाइन्ट कमिश्नर (कारपोरेट) विवेकानंद शुक्ला उपस्थिति रहे। नव निर्वाचित अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूँगा और बार बेंच के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए सदा अधिवक्ता हित को सर्वोपरि रखूँगा। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवम दीप प्रज्वलित करके किया गया।

तत्पश्चात बार के संस्थापक अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने वाणी वंदना एवम स्वागत भाषण करके आयोजन की विधिवत शुरुआत की। समाहरोह को मुख्य अतिथि हर्ष शर्मा, विशिष्ट अतिथि महेंद्र शुक्ल, विवेकानंद शुक्ल, सोंनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विनोद चौबे, सुरेंद्र पांडेय, अमरनाथ मिश्र, सोंनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह, वर्तमान अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता, दी टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वाई एन सिंह, कर अधिवक्ता राकेश श्रीवास्तव, वस्तु एवं सेवा कर के अधिकारी राकेश सिंह, अभय मिश्र, डा संजय सिंह सहित तमाम अधिवक्ताओ ने संबोधित किया। बार द्वारा सभी मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र,डायरी पेन देकर सम्मान किया गया। अंत मे बार के निवर्तमान अध्यक्ष उमापति पांडेय ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन बार के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान जनपद के तमाम अधिवक्ता एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal