होंडा सिटी कार में एक कुन्तल 90 किग्रा गांजा बरामद

चन्द्रकांत मिश्रा/सर्वेश कुमार
सोनभद्र। जिले के पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार मादक पदार्थो के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रभावी कार्यवाही के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर व स्वाट व एसओजी एवं सर्विलांस टीम तथा थाना चोपन पुलिस की सयुंक्त कार्यवाही में बुधवार को मुखबीर की सूचना पर प्रीतनगर चोपन पहलवान ट्रांसपोर्ट के पास खड़ी एक होण्डा सिटी कार DL 3C AK 8878 में बैठे चार अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर होण्डा सिटी

कार के डिग्गी में रखा एक कुन्तल 90 किलो नाजायज गांजा बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है। बताया गया कि बरामद मादक पदार्थ गांजा उड़ीसा से लाकर गाजीपुर में अच्छी कीमत में बेचने जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अंतर प्रांतीय गांजा तस्कर अरूण कुमार सिंह पुत्र सचिदानन्द निवासी बडौरा, थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर, सुभाष कुमार मौर्या पुत्र अमरनाथ सिंह निवासी आमडीह, थाना राबर्टसगंज, जनपद सोनभद्र, अनुराग सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी हरिदासपुर थाना सादियाबाद, जनपद गाजीपुर, रजत सिंह पुत्र स्व विजय सिंह निवासी हरिदासपुर थाना सादियाबाद जनपद गाजीपुर के रहने वाले हैं। इनके पास से लगभग 20 लाख रुपए मूल्य के 1 कुंटल 90 किलो ग्राम गाजा बरामद किया गया है। जिसे होंडा सिटी कार में रखा गया था।
इनके पास से तीन मोबाइल फोन और दो हजार रुपए नगद बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट 8/20 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में किरण कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन, उप निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी व सर्विलांस , उप निरीक्षक शशि भूषण प्रभारी स्वाट, पुलिस चौकी थाना प्रभारी मनोज ठाकुर, हेड कांस्टेबल चन्द्रभान यादव, अरविन्द सिंह, जगदीश मौर्या, अमर सिंह, शशि प्रताप सिंह समेत कई कांस्टेबल सम्मिलित रहे। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal