किसान सम्मान निधि योजना की हुई सोशल आडिट

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। प्रधानमंत्री (पीएम) किसान सम्मान निधि योजना को शासन द्वारा लाभार्थियों का सत्यापन कराने हेतु ग्राम पंचायत बुटवेढवा में सोशल आडिट किया गया। जिसमें अलग-अलग टीमें पहुंची थी। ग्राम पंचायत बुटवेढवा में सोशल आडिट के दौरान ग्राम सभा द्वारा योजना का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों की सूची का अवलोकन किया गया उपस्थिति लोगों और पंचायत सदस्य पंचायत मित्र से जानकारी ली गयी और शामिल अपात्र लाभार्थियों के बारे में बताया गया। और चिह्नित कर सूची तैयार की गई 412 पंजीकृत किसान है

जिसमें 339 को लाभ मिल रहा है अब उनकी सूची तैयार हुई है जो अपात्र है लेखपाल और टीम के सदस्यों द्वारा सत्यापित कर हटाया जाएगा। ग्राम पंचायत में सोशल आडिट के समय कृषि विभाग के विनय कुमार सिंह, अरूण कुमार सिंह लेखपाल खरपतु मौर्य, ग्राम प्रधान तारा देवी ग्राम पंचायत सदस्य भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी, संजीव कुमार गुप्ता, संजय कुमार (प्रधान प्रतिनिधि) जन सेवा केन्द्र संचालक बुटवेढवा ओम प्रकाश, पंचायत सचिव सारीका कुमारी, संजीत कुमार, नंद कुमार, मुन्ना, जवाहीर, परमोद, लाल बहादुर, आदि लोग उपस्थित रहे!

Translate »