भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में खनिक अभिनन्दन दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है l
रविवार को आयोजित मुख्यालय स्तरीय कार्यक्रम में कंपनी के निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ. अनिंद्य सिन्हा , निदेशक(वित्त एवं कार्मिक) श्री राम नारायण दुबे, कंपनी जेसीसी के सदस्यगण, सीएमओएआई प्रतिनिधि, मुख्यालय के विभागाध्यक्षों एवं अन्य कर्मियों ने मुख्यालय परिसर में स्थित “शहीद स्मारक” पर श्रद्धांजलि अर्पित की और खनिक प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन चढ़ाये |
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कंपनी के निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ. अनिंद्य सिन्हा ने कोल इंडिया लिमिटेड का झंडा फहराया और सभी को “खनिक अभिनन्दन दिवस” की बधाई दी | अपने उद्बोधन में डॉ सिन्हा ने राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा के दौरान दिवंगत सभी श्रमिक साथियों को नमन किया और कंपनी को आगे बढ़ाने में उनके योगदान को याद किया |
उन्होंने कहा कि अनेक विषम परिस्थितियों के बावजूद एनसीएल के कोल-योद्धाओं की मेहनत एवं कर्तव्यनिष्ठा के बलबूते कंपनी ने उत्पादन व प्रेषण के क्षेत्र में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की है | इस अवसर परे डॉ सिन्हा ने कंपनी के उत्पादन,प्रेषण,पर्यावरण, सतत विकास, सीएसआर, नवीकरणीय ऊर्जा, कर्मचारी कल्याण तथा शोध एवं विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में एनसीएल द्वारा उठाए गए क़दमों की जानकारी दी l
सर्वश्रेष्ठ कर्मी हुए पुरस्कृत
कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ. अनिंद्य सिन्हा तथा निदेशक(वित्त एवं कार्मिक) श्री राम नारायण दुबे ने एनसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत 45 कर्मियों को वर्ष 2021-22 में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया |
केंद्रीय कार्यक्रम को सीएमडी, एनसीएल करेंगे संबोधित, पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक संध्या का होगा आयोजन
मुख्यालय स्थित स्टेडियम में शाम को आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम में सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह, एनसीएल कर्मियों, संविदा कर्मियों व हितग्राहियों को संबोधित करेंगे |
इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कोयला परियोजनाओं व कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा |
कार्यक्रमों की फ़ेहरिश्त में आयोजित सांस्कृतिक संध्या के दौरान देश के जाने माने गायक श्री जावेद अली शानदार संगीतमई प्रस्तुति देंगे | उन्होंने अभी तक जश्ने-बहारा, तुम मिले, अर्ज़ियाँ और हाल ही में आए श्रीवल्ली जैसे अनेक हिट गाने गाये हैं |
गौरतलब है कि एनसीएल में प्रत्येक वर्ष 1 मई को श्रमिकों के सम्मान में खनिक अभिनंदन दिवस को धूमधाम से मनाने की परंपरा रही है | मुख्यालय सहित कंपनी की सभी परियोजनाओं में कई कार्यक्रमों की श्रंखला का आयोजन किया जा रहा है |