सोनभद्र।अनपरा पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरो का गिरोह चोरी का सामान बरामद। बताते चले कि पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत व अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व सीओ पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल के निर्देशन में गठित अनपरा
पुलिस टीम द्वारा 30 अप्रैल की भोर में लाल टावर दुर्गा पण्डाल के पास से चोरों के
गिरोह को पुलिस ने पकड़ा। कुल 05 नफर शातिर चोर गिरफ्तार किये गये, जिनके कब्जे से एक अदद
लैपटाप, एक अदद एल0सी0डी, एक अदद सेटप बाक्स, एक अदद प्रेस, दो अदद मोबाइल चार्जर, एक
अदद लैपटाप चार्जर इत्यादि सामान बरामद हुआ है। जिसके संबंध में मु0अ0सं-66/2022 धारा
411,414 भादवि का अभियोग पंजीकृत करके अभियुक्तों को माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया। पकड़े
गये अभियुक्तगण पूर्व में जेल जा चुके है। बरामद माल एक सप्ताह पूर्व बीना में हुई चोरी व एक दिन पूर्व
औड़ी से लैपटॉप चोरी का है। इनकी गिरफ्तारी से चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगी।
नामपता अभियुक्त – 1. जय आशीष राजभर पुत्र राम प्रवेश राजभर निवासी डूहा बिहरा थाना सिकन्दर पुर जनपद बलिया हाल पता पश्चिमी परासी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।
2. सद्दाम हुसैन पुत्र हनीफ खां निवासी डिबुलगंज वार्ड नं0-12 थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।
3. दीपक श्रीवास्तव उर्फ मन्टू पुत्र दिनेश श्रीवास्तव निवासी सिम्मा थाना रफीगंज जिला गया बिहार हाल
पता HSCL कालोनी थाना अऩपरा जनपद सोनभद्र।
4. राकेश कुमार उर्फ मुन्ना पुत्र
हीरामणि सिंह उर्फ तेज प्रताप सिंह निवासी दाडी राम थाना मडिहान
जिला मीरजापुर हालपता एटीपी कालोनी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।
5. लाल बाबू उर्फ कुबडा पुत्र राजेन्द्र गुप्ता निवासी बीना रोड परासी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 चन्द्रभान सिंह चौ0प्र0 रेनूसागर
2-उपनि0 संजय सिंह
3. हे0का0 विश्वम्भर राय
4-हे0का0 पंकज पाठक
5. का0 अशोक कुमार यादव
6- का0 शिवम मिश्रा
7- का0 विजय यादव