लखनऊ(संजय द्विवेदी/सर्वेश श्रीवास्तव)। 29 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरों टॉलरेंस की नीति के तहत नगर विकास विभाग के सात अधिकारियों, के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस क्रम में सहायक नगर आयुक्त (तत्कालीन अधिशासी अधिकारी, संभल) को जहां निलम्बित किया गया है वहीं छह अन्य निकायों के अधिशासी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही कर उन्हें चार्जशीट दी गई है। इनके ऊपर वित्तीय अनियमितताओं, विकास कार्यों में लापरवाही बरतने, मानक
विरूद्ध निर्माण कार्य करवाने समेत अन्य गंभीर आरोप हैं।
निलम्बन की कार्रवाई शासन स्तर से की गई है जबकि अन्य के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शासन की मंशानुरुप अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ रजनीश दूबे ने की है। कार्रवाईयों के इस क्रम में प्रयागराज के सहायक नगर आयुक्त राज कुमार गुप्ता (तत्कालीन अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, संभल) को निलम्बित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की जा रही है। श्री गुप्ता पर सम्भल में रहने के दौरान वाहनों के क्रय, पंजीयन में अनियमित भुगतान का आरोप है। राम पूजन श्रीवास्तव, सम्प्रति अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद टाण्डा (तत्कालीन अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, उन्नाव) के खिलाफ विभागीय कार्रवाई बैठाई गई है। उन पर उन्नाव कार्यकाल के दौरान स्वच्छ भारत मिशन में अनुबन्धित फर्म द्वारा की गई अनियमितताओं का आरोप है। राज कुमार, तत्कालीन अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, बहुआ, फतेहपुर (वर्तमान में- सम्प्रति अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद जलाली, अलीगढ़) पर भी बारातशाला में नवीनीकरण में अनियमितता का आरोप है। इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है। सुनील कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, कदौरा जनपद जालौन पर कान्हा गौशाला प्रबंधन में लापरवाही बरतने का आरोप। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। देवेन्द्र प्रताप गौतम, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, धौर, टाण्डा, जनपद बरेली, पर निर्माण कार्यों में खराब गुणवत्ता की शिकायत। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
श्रीमती दीपालिका यादव, तत्कालीन अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, बिथूना (औरया), वर्तमान में- सम्प्रति अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद गोहाण्उ जनपद हमीरपुर, पर ओरया कार्यकाल के दौरान ठेकेदारों से भुगतान प्रपत धनराशि से 35 प्रतिशत कम धनराशि का कार्य कराये जाने संबधी शिकायत। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। सुनील कुमार सिंह, तत्कालीन अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, नगर पंचायत बिथूना (औरया), वर्तमान में- सम्प्रति अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद कदौरा, जालौन पर पर ओरया कार्यकाल के दौरान ठेकेदारों से भुगतान प्रपत धनराशि से 35 प्रतिशत कम धनराशि का कार्य कराये जाने संबधी शिकायत। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।