डाला-सोनभद्र। (जगदीश तिवारी/गिरीश)। स्थानीय चौकी क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर डाला चढ़ाई स्थित एक आटा चक्की घर में ट्रक के धक्के से टीपर अनियंत्रित होकर घुस गया जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के समय घर के अंदर मौजूद लोग बाल बाल बच गए। शुक्रवार की सुबह चढ़ाई स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे टीपर खड़ा था कि शक्तिनगर से राखड़ लेकर वाराणसी जा रहे

तेज रफ्तार ट्रक ने टीपर में जोरदार टक्कर मार दिया टक्कर इतनी जबरदस्त थी टीपर आटा चक्की घर में दीवार तोड़कर घुस गया जिससे मकान का मुख्य दरवाजा, टीन शेड समेत दीवार भर-भराकर गिर गई। आटा चक्की संचालक पीड़ित दिनेश गुप्ता ने बताया ही संयोग अच्छा रहा कि को अनहोनी नहीं हुई जबकि घटना के समय घर में दो व्यक्ति दीपक कुशवाहा व राहुल मौजूद थे जिन्हें मामूली चोटें आईं। मकान का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया चालक भी सुरक्षित निकल गया। टीपर में धक्का मारकर भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगों द्वारा रोककर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में शामिल दोनों वाहनों को अपनी कस्टडी में खड़ा करा लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal