पहाड़ी ग्रामीण अंचलों में पानी टैंकरों से पानी आपुर्ती जोरों से समस्या फिर भी बरकरार
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत इन दिनों भीषण गर्मी उमस से जहां आम जनजीवन, पशु, पक्षी बेहाल है। वहीं नदी, नाले, ताल, तलैया सुखने के साथ पहाड़ी ग्रामीण अंचलों में लगे सरकारी हैण्ड पम्पो ने भी साथ छोड़ दिया है। ऐसी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों पानी टैंकरों से प्रधानों द्वारा जगह-जगह पानी की

आपूर्ति तो किया जा रहा लेकिन पशु, पक्षी पानी के लिए भटकने को विवश हैं। इसी क्रम में मारकुंडी के प्रधान उधम सिंह यादव ने बताया कि मारकुंडी ग्राम सभा 12 टोलों में सरकारी हैण्ड पम्पो ने जगह-जगह साथ छोड़ देने से पहाड़ी ग्रामीण अंचलों में पीने के पानी की समस्या हो गई है। पानी की समस्या से बचाव के लिए चार पानी की टैंकरों से ट्रैक्टर द्वारा सप्लाई किया जा रहा है फिर भी पहाड़ी ग्रामीण अंचलों में प्रर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा इसके पानी की टैंकरों बढ़ाकर इस समस्या से निजात पाने के लिए प्रयास में लगा हूं।
इसके बावजूद भी अन्य जगह ग्राम सभाओं में पानी की समस्या अभी बनी हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal