सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को जनपद सोनभद्र के राबर्ट्सगंज ब्लाक के न्यू कालोनी स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर मिशन शक्ति फेज 4.0 के अंतर्गत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं योजनाओं का प्रचार प्रसार कर जनमानस को जागरूक किया गया। वही महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक साधना मिश्रा द्वारा बताया कि जन्म से लेकर बारहवीं तक के बच्चियों के पढाई लिखाई के लिए सरकार के द्वारा पन्द्रह हजार रुपये का अनुदान राशि कन्या सुमंगला

योजना के अंतर्गत दिया जा रहा है। साथ ही घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न के बारे में भी जानकारी दिया गया। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता रोमी पाठक व ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा मुख्यमंत्री बालसेवा सामान्य व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड 19 के बारे में व वृद्धा विधवा दिव्यांग पेंशन के बारे में विस्तार से बताया। तथा महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक सीमा द्विवेदी द्वारा उपस्थित लोगो को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवम महिला हित में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के अंत में बाल विकास परियोजना अधिकारी रामचंद्र द्वारा उपस्थित महिलाओं से अपील किया गया की ज्यादा से ज्यादा फार्म भरवाकर लोगो को योजनाओं से लाभान्वित कराएं। इस दौरान आशा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ती महिलाएं और बच्चे सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal