बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
घायल की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर।
बभनी। थाना क्षेत्र के बभनी-चौना सड़क पर गुरुवार की दोपहर बाईक में आपसी भिड़ंत हो गई। जिसमें एक की मौत हो जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने दुद्धी भेजवा दिया। जानकारी के अनुसार22 वर्षीय बृजमोहन पुत्र रामलाल निवासी बभनी सड़क टोला बाईक से अपने घर से बाजार की

ओर जा रहा था।दूसरी तरफ चौना से 28 वर्षीय दीपेंद्र कुमार पुत्र श्रीकेश्वर निवासी चौना बभनी की ओर आ रहा था। दोनों में सड़क टोला स्कूल के पास आमने-सामने भिड़ंत हो गई।घटना होते ही आस पास के लोग इकट्ठा हो गये। घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दिया गया। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर बजरंगबली चौबे घटनास्थल पर पहुंच गये। ग्रामीणों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले आये। जहां चिकित्सक ने बृजमोहन को मृत घोषित कर दिया। वहीं दीपेंद्र का पैर,हाथ टूट जाने व हालत गंभीर होने की वजह से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सबइंस्पेक्टर बजरंगबली चौबे ने बताया कि घटना की सूचना मृतक का भाई बृजबिहारी ने दिया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भिजवा दिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal