कोरोना की चौथी लहर से बचाव हेतु एनटीपीसी सिंगरौली में कोविड बूस्टर डोज़ कैंप का विशेष आयोजन



सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर द्वारा देश में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच निरंतर विद्युत उत्पादन जारी रखने हेतु कोविड-19 बूस्टर डोज़ का दो दिवसीय विशेष टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया । एनटीपीसी सिंगरौली, संजीवनी अस्पताल द्वारा हेरिटेज अस्पताल, वाराणसी के सहयोग से एनटीपीसी सिंगरौली के कर्मचारियों, सीआईएसएफ़, संविदा कर्मी और उनके परिवारजनों हेतु आवासीय परिसर में बूस्टर डोज टीकाकरण विशेष शिविर आयोजित किया गया ।
इस दो दिवसीय मेगा कैंप का उद्घाटन एनटीपीसी सिंगरौली के मुख्य महाप्रबंधक श्री बसुराज गोस्वामी ने किया। उन्होंने कोरोना की चौथी लहर से बचाव हेतु दो दिवसीय बूस्टर डोज कैंप का आयोजन करने हेतु संजीवनी अस्पताल को बधाई दी। यह कैंप विद्युत उत्पादन की निरंतरता को बनाए रखने के लिए एक अहम कदम साबित होगा । उन्होंने कर्मचारियों और उनके आश्रितों को समय पर बूस्टर डोज़ लेकर देश को कोरोना से लड़ने में मदद करने का आग्रह किया।
श्री बसुराज गोस्वामी ने कर्मचारियों को प्रेरित करने हेतु शिविर में सबसे पहला बूस्टर डोज स्वयं लिया तदुपरांत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बूस्टर डोज लिया। विशेष शिविर के अलावा भी संजीवनी अस्पताल द्वारा नियमित रूप से कोविड टीकाकरण कराया जा रहा है।
इस दो दिवसीय कोविड बूस्टर डोज टीकाकरण मेगा कैंप से 171 कर्मचारी, सीआईएसएफ़ कर्मी, संविदा कर्मी एवं उनके परिवारजनों आदि लाभान्वित हुए । भविष्य में एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा कोविड से बचाव हेतु नियमित कैंप एवं अन्य प्रभावी कदम भी उठाए जाएंगे ।
इस अवसर श्री बी एन झा, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस), श्री ए के सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन), श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (ईएमडी एवं सी एंड आई), श्री जोसेफ बास्टियन,महाप्रबंधक (ऐश डाइक मैनेजमेंट) एवं अन्य एनटीपीसी वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित हुए। कैंप आयोजन में डा एस के खरे,महाप्रबंधक(चिकित्सा सेवाएँ) एवं उनकी टीम का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा|

Translate »