कॉलेज के 178 छात्र-छात्राएं टेबलेट व स्मार्टफोन पाकर चहके
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जिले के राजकीय इंजीनियरिंग कालेज चुर्क में बुधवार को जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा संयुक्त रूप से कॉलेज में अध्ययनरत 178 छात्र-छात्राओं को तकनीकी सहायता के लिए टैबलेट एवं स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी व सदर विधायक द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं मां
सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। जिलाधिकारी ने आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा दिये जा रहे टैबलेट व स्मार्ट फोन का सही मायने में शिक्षा के क्षेत्र में सदुपयोग करते हुए अपने अन्दर छिपे प्रतिभा को जागृत कर जिले, प्रदेश व देश में अपना नाम रौशन करें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों के शिक्षा स्तर को बढ़ाने में पूरी तरह से तत्पर है, बस जरूरत है कि अध्यापक गण छात्र-छात्राओं को एक नया आयाम देकर उनके अन्दर छिपी प्रतिभा को उजागर कर, उनमें आत्मबल पैदा करें। आगे कहा शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापक एक ऐसी कड़ी है, जो बच्चों को तकनीकी शिक्षा देकर उच्च शिखर तक पहुंचाने का कार्य कर सकता है। सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है, यह सरकार शिक्षा के क्षेत्र में पूरी तरह से तत्पर है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशा है कि शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार की कमी नहीं हो, इसके लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार बच्चों के भविष्य को लेकर हर संभव सार्थक कदम उठा रही है। टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम के मौके पर अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर, इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक प्रो जीएस तोमर कालेज के शिक्षक व कर्मचारीगण तथा छात्र-छात्राएं सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।