सत्यदेव पांडेय
चोपन (सोनभद्र)। स्थानीय नगर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही बिजली की अघोषित कटौती को लेकर मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में बिजली को सुचारू रूप से देने के संबंध में उप खण्ड अधिकारी विमलेश पटेल ज्ञापन देते हुए कहा की इस भीषण गर्मी में इस तरह से बिजली कटौती होती रही तो आमजन मानस कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं। वही नगर क्षेत्र में व्यवसायियों पर भी अघोषित बिजली कटौती का प्रभाव पड़ रहा है जिससे वह अपना काम नियत समय पर पूरा नहीं कर पा रहे हैं वही पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही अघोषित बिजली कटौती से नगर में जल व्यवस्था भी चरमरा गई है जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वहीं पानी के लिए कई क्षेत्र त्राहि-त्राहि मचा रहा है। वही इस संबंध में उप खण्ड अधिकारी विमलेश पटेल ने आश्वासन देते हुए कहा कि 4 दिन के अंदर पूरी व्यवस्था को सुदृढ़ कर शेड्यूल के हिसाब से नगर सहित आसपास के क्षेत्र में भरपूर बिजली दी जाएगी। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जैन, धर्मेंद्र जायसवाल, विकास कुमार सिह ,चंद्रकांत सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।