ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। विढमगंज से महज चार किलोमीटर दूर झारखंड निवासी हाकिम अंसारी के 15 वर्षीय लड़की रेशमा खातून का शव बीरबल गांव में के बघवड़ा टोला के वीरेंद्र जायसवाल के तालाब में पाया गया। शव को देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों का भीड़ लग गई। इस घटना कि जानकारी मिलते ही एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी , नगर थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, नगर महिला थाना प्रभारी लुशी रानी ,धुरकी थाना एसआई कृष्णा रजवार , एसआई राजबल्लभ कुमार ने

मौके पर पहुच कर ग्रामीण के सहयोग से तालाब से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया गया । मृतक रेशमा खातून की माता फतिमन बीबी ने बताया कि लड़की बिरबल गांव स्कूल से पढ़ाई कर के घर के लिए लौट रही थी इसी दौरान बिरबल गांव निवासी मोदुशिर अंसारी के पुत्र अली रौशन अंसारी के दौरान रेशमा खातून को जबरन मोबाइल दे रहा रहा था लेकिन लड़की ने मोबाइल लेने से सीधा इंकार कर दिया और लड़की के द्वारा बोला गया कि मैं घर

जाकर अपनी माता पिता को बता दूंगी । लेकिन इसी बीच मे लड़का और लड़की दोनों में नोक झोंक हुई और लड़की ने सारा विरतांक घर जाकर अपने परिजनों से बताई। उसी दिन लड़का और लड़का का पिता लड़की के घर जाकर दोनों परिजनों के बीच समझाया बुझाया दिया गया था। अगले एक दिन बाद पुनः दिन शनिवार को रात्रि आठ बजे लड़की के घर पहुच कर लड़का लडक़ी को धमकी दिया गया कि आज रात तुमको बता देंगे। शानिवार को रात्रि लड़की अपनी घर की सदस्य से सोई हुई थी कि मध्यरात्रि को लड़की को उठा ले गया । इधर में लड़की के परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। इस संबंध में एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि घटना निंदनीय है बिरबल गांव में बौघडा टोला में स्थित बिरेन्द्र जायसवाल के तालाब में एक 15 वर्षीय लड़की का शव बरामद हुआ है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मृतिका की परिजनों के द्वारा गांव के ही कुछ लोगो पर आरोप लगाया गया है। इस जांच के लिए डाग स्टॉक की सहायता लिया जाएगा। जिससे इस मामले के नजदीकी तक पहुंचा जा सके, जिस पर आरोप लगाया गया है उसके घर भी छापा मारा गया, आरोपी फरार चल रहा है हम लोग प्रयास करेंगे कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal