संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क (सोनभद्र) । राबर्टसगंज ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरा में घोरावल विधायक डॉ अनिल मौर्या ने ग्राम सचिवालय कुरा एवं सामुदायिक शौचालय कुरा का लोकार्पण फीता काटकर किया। ग्राम सचिवालय कुरा के लोकार्पण के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र बाल्मीकि ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत के अगल बगल के गांव वालों को शादी विवाह करने में जगह की समस्या हो रही है जिसको देखते हुए सचिवालय के बगल में

जो खाली पड़ी जमीन है उस पर अगर एक बारात घर मना लिया जाए तो हमारे गांव के गरीबों का बहुत ही भला होगा। जिसके लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने आए हुए घोरावल विधायक डॉ अनिल मौर्या से एक बारात घर देने का आग्रह किया। लोकार्पण के दौरान अनिल मौर्या ने सचिवालय के बगल वाली जमीन पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र बाल्मीकि के विशेष आग्रह पर एक बारात घर देने का आश्वासन भी दिया तथा आने वाले समय में गांव को गोद लेने का एवं आदर्श गांव बनाने का आश्वासन दिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने आये हुए बिधायक से अपने गांव की समस्या के समाधान हेतु आग्रह किया। जिसके समाधान हेतु विधायक ने आई हुई जनता के बीच आश्वासन भी दिया। इसके उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को मच्छरदानी का वितरण किया गांव की जनता मच्छरदानी पाकर बहुत ही खुश हुई तथा ग्राम प्रधान को आशीर्वाद दिया। इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, खंड विकास अधिकारी राबर्टसगंज उमेश सिंह, एडीओ पंचायत कृपाशंकर शुक्ला ,सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, नगर पंचायत चुर्क वार्ड नंबर 1 के सदस्य दीपचंद महतो ,तथा ग्राम पंचायत अधिकारी अजय सिंह, ग्राम प्रधान कुरा मोनिका देवी तथा समस्त ग्राम पंचायत सदस्य एवं गांव की जनता उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal