फासिल्स पार्क में सुलगती हुई चिंगारी के आग पर तत्वरित हुई कार्रवाई, आग पर काबू

वन विभाग ने राहत की सांस ली

चुर्क-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित फासिल्स पार्क में सोमवार को फासिल्स पार्क के मुख्य गेट के सामने धुआं उठ ही रह रहा था कि इसकी जानकारी चौकीदार श्याम सुन्दर द्वारा तत्वरित सुचना वन विभाग को दे दिया गया। मौके पर पहुंची वन विभाग के सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारियों ने बढ़ती हुई चिंगारी के आग को पेड़ के पत्तों के

टहनियों से पीट-पीट कर आग पर काबू पाने के पश्चात राहत की सांस ली। उक्त सम्बन्ध में एस के दीक्षित वन दरोगा ने बताया कि किसी व्यक्ति के द्वारा मुख्य गेट के सामने बीड़ी या सिगरेट पीकर फेंक देने से जो धुआं चिंगारी बनकर आग बन रही थी। उस पर तत्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया गया। इस मौके पर वन विभाग के अनील कुमार, ऋषिपाल सिंह, राम, कैलाश, आर्या, श्याम सुन्दर, कमलेश इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Translate »