सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। सनबीम स्कूल रावर्टसगंज विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को वार्षिक स्पीक मैके कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह एक गैर राजनीतिक आंदोलन है जो देश की विलुप्त हो रही कलाओं को बढ़ावा देती है इसी संदर्भ में खेतेखान (राष्ट्रीय संगीत पुरस्कार प्राप्त) व
उनके सह कलाकारों द्वारा राजस्थानी मंगनियार लोक संगीत का आयोजन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशकगण नितेश चौरसिया, शालिनी चौरसिया, मुकेश सिंह, आरती सिंह, संदीप चौरसिया, दिव्या चौरसिया व प्रधानाचार्य श्वेता यादव एवं उपप्रधानाचार्य आनंद सिंह एवं कलाकारों खेतेखान के द्वारा गायत्री महामंत्र एवं दीप प्रज्वलित
के साथ हुआ। इस अवसर पर स्कूली छात्रों ने मंगनियार लोक संगीत से संबंधित विभिन्न रूपों को देखा और सीखा तथा कार्यक्रम की समाप्ति पर कलाकारों से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे तथा मंगनियार लोक संगीत के प्रति गहरी रुचि दिखाई। स्कूल प्रागंण मे कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों ने मंच पर उपस्थित होकर मंगनियार लोक संगीत के द्वारा वातावरण को इस तरह स्थापित किया कि छात्रों व अभिभावकों की
दर्शक तत्कालीन वातावरण में पूरी तरह कार्यक्रम के साथ जुड़े रहे। इस दौरान कालबेलिया नित्य ने पूरे वातावरण को राजस्थानी रंग दे दिया। इस लोक नृत्य मे वीर रस पर आधारित संगीत का प्रयोग होता है और वाद्य यंत्रों के मुख्य रूप से सारंगी, ढोलक, खड़ताल, मुरली, मंजीरा आदि वाद्य यंत्रों का प्रयोग दिखाई दिया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों एवं कलाकारों का स्वागत करते हुए विद्यालय के निदेशक ने विद्यालय की ओर से कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया तथा प्रधानाचार्य श्वेता यादव ने कलाकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया।