समर जायसवाल-
दुद्धी के विंडमगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीते कुछ दिन पूर्व जोरूखाड़ रेलवे ट्रैक पर प्रदीप कुमार पुत्र रामकेश्वर का शव मिला था। परिजनों ने प्रदीप के हत्या का आरोप लगाकर गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया था। थाने से कार्यवाही ना होता देख परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। जिसके बाद आज पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं इस प्रकरण में मृतक प्रदीप के भाई मनोज कुमार यादव ने बताया कि मेरे भाई का गांव के ही एक लड़की से प्रेम संबंध था। वह दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन उसके घर वाले इससे बहुत नाराज थे। धमकी दी थी कि अपने भाई को समझा लो कि बहन से दूर रहे नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा। इसके बाद 21 मार्च को रात्रि में साजिश रचकर मेरे भाई को मार कर आत्महत्या सिद्ध करने के लिए रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। सुबह जैसे ही हम लोग को पता चला हम लोग रेनुकूट थे। तुरन्त वहां से चल दिए परंतु पहले ही वहां से मेरे भाई का शव हटा दिया गया था। वहीं परिजनों तथा आस पास के लोगों की माने तो यह हत्या आनर किलिंग की ओर इशारा करती है। इस प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक विंढमगंज सूर्यभान ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसकी की जांच चल रही है।