बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
धन उगाही का काम करता है गिरोह हो चुकी हैं ठगी की शिकार
पूर्व में भी मामला आने पर खंड विकास अधिकारी ने किया जांच टीम गठित।
बभनी। विकास खंड में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत काम कर रही समूह की महिलाओं ने सीएलएफ कार्यालय पर प्रदर्शन कीं और तहरीर लेकर थाने पहुंच गईं और उनका कहना था कि समूह से कुछ लोगों का एक गिरोह काम कर रहा है जिसमें कुछ विभागीय लोगों की भी संलिप्तता है जिसमें वंदना पत्नी देव कुमार संगीता देवी पत्नी संजय कुमार सक्सेना लाल कम्प्युटर आपरेटर अजित कुमार रोजगार दिलाने के नाम पर प्रत्येक महिलाओं से दो सौ पचास रुपए लिया जा रहा है और महिलाओं का आरोप है कि आईटीआरपी सुनीता की भी मामले में मिलीभगत है स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष यशोदा देवी ने बताया कि हमारे समूह में लगभग सैकड़ों लोगों
से दो सौ पचास रुपए लिया गया है सूरजपति ने बताया कि फ्रेशिंग फ्लोर बनवाने के नाम पर पचासी हजार रुपए आया था जिसे सक्सेनालाल के द्वारा सब पैसा निकलवा लिया गया था इसके अतिरिक्त हम लोगों से छः हजार रुपए लिया गया था घघरा से सुनीता कलावती और सरिता देवी ने बताया कि संजय के द्वारा बगैर हमारी जानकारी के समूह से 44 हजार रुपए निकाल लिए और साथ में सक्सेना लाल और वंदना यादव भी थे पासबुक रजिस्टर व अन्य कागज ले गए और गलत तरीके से हस्ताक्षर करवा लिए जिसमें एक महिला को नौ हजार रुपए दे दिया गया इसके अतिरिक्त 25 सौ रुपए और दे दिया गया हमारे गांव में हर समूह से पंद्रह-पंद्रह लोगों से लिया गया है पैसा फैक्ट्री बनवाने के नाम पर लिया गया था। बभनी देवनाटोला की रहने वाली सोनमती ने बताया कि हमारी बेटी की शादी के नाम पर दस हजार रुपए मांगा जाता था जब मेरे द्वारा नहीं दिया गया तो ब्लाक से कृषि विभाग से नीरज गए थे और पैसा निकलवाने के लिए दबाव बनवाया जाने लगा और जिसके बावजूद हमने नहीं दिया जिसे देख आक्रोशित महिलाओं ने थाने में तहरीर देते हुए प्रभारी निरीक्षक से कार्रवाई की मांग की है। इससे पूर्व भी एक मामला प्रकाश में आया था जिसके लिए खंड विकास अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि मामला आने के तत्काल बाद ही हमने जांच टीम लगा दिया है मामले की जांच कर दोषी पाए जाने पर संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी।जब इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि महिलाओं की तहरीर मिली है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सुनीता पांडेय यशोदा देवी तारावती हलकन प्रियंका कलावती देवी अनीता फूल कुंवर रीना गीता देवी अंजना देवी सुनीता देवी ममता मंजू ममता सीता मीरा कुमारी रमकल सीता सूरजपति शांति सुशीला देवी मीरा देवी कविता देवी सोनी प्रियंका समेत सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं।