घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)। घोरावल ब्लॉक प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पनौली के अतरौली गांव में आज लगभग दोपहर 1:30 बजे के आस-पास बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से हार्वेस्ट हुए गेहूं के खेत में आग लग गई जिससे अतरौली के पूरे सिवान में आग भड़कने लगी।
ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया परंतु हवा का बहाव तेज होने के कारण आग तेजी से गांव की तरफ बढ़ रही थी। ग्रामीण अतरौली गांव निवासी बनारसी सिंह पटेल ने अपने दो ट्रैक्टर लगाकर 1 घंटे जूताई करके आग पर काबू पाया जिस कारण आग आगे नहीं बढ़ पाई। आग लगने की सूचना फायर विभाग को दी परंतु कोई भी गाड़ी खाली ना होने की बात कहकर फोन काट दिया गया। इसके पश्चात हमारे संवाददाता ने एसडीएम घोरावल से बात की तो उन्होंने बताया कि पूरे जिले में चार ही फायर गाड़ी है और चार जगह आग लगी हुई है इस वजह से फायर गाड़ी नहीं पहुंच सकती आप
लोग आग बुझाने का प्रयास करें जैसे ही गाड़ी खाली होगी वहां पहुंचेगी। बताते चलें कि आए दिन आगजनी की घटना हो रही है परंतु शासन प्रशासन 4 गाड़ियों के भरोसे पूरे जिलों को चलाने का प्रयास कर रहा है ऐसे तो सांसद, विधायक जनता के बीच बड़े-बड़े वादे करते हैं मगर इस दूरव्यवस्था पर मौन साधे हुए हैं। ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया कि आए दिन आगजनी की घटना हो रही है अभी विगत कुछ दिनों पहले भगवास में आगजनी की घटना हुई थी जिसमें लगभग 60 बीघे गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई उस समय भी फायर विभाग द्वारा यही कहां गया कि 4 गाड़ियां हैं और चारों व्यस्त हैं। अगर शासन द्वारा सोनभद्र जिले को और दमकल गाड़ियों की व्यवस्था नहीं की गई तो किसी दिन कोई गांव जलकर खाक हो जाएगा और शासन प्रशासन मुख दर्शक बनकर देखता रह जाएगा।