बिजली की आख मिचौली से उपभोक्ता त्रस्त

शाहगंज-सोनभद्र(आशुतोष कुमार सिंह)। सोनभद्र जनपद अंतर्गत शाहगंज सबस्टेशन अंतर्गत पांच दर्जन से ऊपर गावों मे बिजली की दशा पिछले एक महीने से अत्यंत दयनीय हो गई है। जिसका आने और कट जाने का कोई रुटीन नहीं है। जबकि अत्यधिक बिजली कटौती से किसानों की सब्जी की खेती भी सूखने के कगार पर पहुंच गई है व व्यापारियों को भी बिजली संबधित कार्य बिजली दिन रात बाधित होने से परेशानियों का सामना करना पड रहा है। सबसे अजीब बात यह है कि बुलडोजर बाबा के शासनकाल में बिजली विभाग के

अधिकारी योगी आदित्यनाथ जी के बातों को अनसुना कर रहे हैं। उपभोक्ताओं के पूछने पर उसके बिजली कटौती निस्तारण किए जाने का आश्वासन देते हैं किंतु यह आश्वासन सिर्फ आश्वासन में ही रह जाता है लेकिन उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। इस वक्त चौबीस घंटे में खजुरी, शाहगंज, अरंगी, बरवा सहित गौरीशंकर फिडर में 10 घंटे बिजली मिलना भी मुश्किल हो गया है जिसमें सैकड़ों बार कटौती भी शामिल है। पिछले कई रात से अत्यधिक बिजली कटौती होने से उपभोक्ता त्रस्त हैं जिससे बच्चों की पढाई भी बाधित हो रही हैं। जबकि सरकार के हिसाब से नगरी इलाकों में कम से कम 24 घंटे तथा ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति होनी चाहिए। वही उपभोक्ता रोहित, राजू केशरी, ईरशान खान, पंकज केशरी, ईश्वरी प्रताप सिंह, बच्चा पटेल सहित अन्य पूरी रात बिजली विभाग व सरकार को कोस रहें हैं तथा इस उमस भरी गर्मी व रात के अंधेरे में बिताने को मजबूर है। अब सवाल यह है कि क्या बिजली विभाग अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को निजात दिलाने में कहा तक प्रयास करता हैं।

Translate »