डाला-सोनभद्र। (जगदीश तिवारी/गिरीश):- डाला चौकी क्षेत्र अंतर्गत बारी पहला मोड़ स्थित माता दुर्गा मंदिर को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके कारण मंदिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बगैर नंबर प्लेट की ओवरलोड ट्रक गिट्टी लादकर खनन क्षेत्र के रास्ते से होते हुए

वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर आ रही थी इसी दौरान अनियंत्रित होकर मंदिर से जा टकरायी जिसके कारण मंदिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई लोग मुआवजे की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को चौकी परिसर में खड़ा करा दिया है व अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं मंदिर समिति द्वारा चौकी में लिखित तहरीर देकर मंदिर के पुनर्निर्माण कराए जाने की बात कही है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal