शाहगंज-सोनभद्र(आशुतोष कुमार सिंह)। थाना क्षेत्र शाहगंज के कपुरा गांव में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग जाने से हजारों की फसल किसान हीरालाल की जलकर राख हो गई। किसानों का कहना था कि बार-बार दोपहर में विद्युत आने जाने से शार्ट सर्किट की घटना हुई जिससे आग लग गई। गर्मी की मध्य दोपहर होने के
कारण आग देखते ही देखते तेज हवाओं के झोकों के साथ खेत में रखे भूसे तक पहुंच गई जिससे गेहूं का भूसा जल गया। वह आग हवा के साथ बढते हुए बगल के गांव बेलाव कुछ किसानों के फसल तक जा पहुंची जिसमें किसान महानंद, अवधेश की गेहूं की बोझ बनाकर रखी फसल जलकर राख हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मीयों ने आग को बुझाया। क्षेत्रीय लेखपाल अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि आग विद्युत शार्टसर्किट से लगी है कुछ किसानों की ही फसल नुकसान हुई है जिसका रिपोर्ट लगा करके भेजा जा रहा है।