गेहूं के खेत में लगी आग, फसल जलकर हुई खाक

संजय सिंह/दिनेश गुप्ता

चुर्क (सोनभद्र)। चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुसही गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग ने विकराल रुप धारण करते हुए कई खेतों को चपेट में ले लिया। गेहूं की फसल से आग की लपटें उठती देख आसपास काम रहे किसानों ने शोर मचाया तो अन्य किसान दौड़कर पहुंचे। सूचना मिलने पर कई गावों के लोग मौके पर पहुंच गये उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

चुर्क चौकी क्षेत्र अन्तर्गत मुसही गांव में प्रतीक सिंह वगैरह की जमीन है। जहाँ लगभग पांच बीघा जमीन पर गेहूं की फसल बोई हुई थी। बुधवार की दोपहर एक बजे अचानक खेत में आग लग गई। खेत से आग की लपटे उठती देख आसपास काम कर रहे किसानों ने शोर मचाया तो अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गये। सभी आग बुझाने के काम में जुट गये सूचना देने के बाद भी अग्निशमन दल नहीं पहुंचने पर ग्रामीण आक्रोशित होने पर चुर्क चौकी प्रभारी ने चुर्क स्थिति निजी कम्पनी का फायर ब्रिगेड बुलाकर आग बुझाने का कार्य कराया। आग लगने की सुचना मिलते ही चुर्क चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार अपने हमराहियों के साथ एवं स्थानीय लेखपाल मौके पर मौजूद रहे।

Translate »