ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत न्याय पंचायत बुटबेढवा में स्थित कम्पोजिट विद्यालय विंढमगंज के बच्चों के द्वारा आज सुबह स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाला गया। कम्पोजिट विद्यालय के परिसर से स्कूल चलो अभियान रैली को विद्यालय के रसोईया काली देवी, माधुरी देवी, मीना देवी, सोना देवी एवं मालती देवी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा
रैली विद्यालय प्रांगण से निकलकर रामलीला ग्राउंड, मुख्य बाजार, जायसवाल मोहल्ला, शंकर मंदिर तिराहा, कहारी मोहल्ला, आदर्श नगर, मुस्लिम बस्ती क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए वापस विद्यालय पहुंचे। बच्चों द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान “एक ही बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा” “शिक्षा से देश हो जगाएगे, हर बच्चे को पढ़ाएंगे” “मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ” “हम भी स्कूल जाएंगे, मम्मी पापा का मान बढ़ाएंगे” सहित अन्य नारा भी लगाया गया। रैली के माध्यम से गांव में जाकर अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल में नाम लिखाने एवं भेजने की अपील की गई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजकमल यादव द्वारा बताया गया
कि नवीन सत्र 2022 -23 में स्कूल चलो अभियान 2022 के अंतर्गत विद्यालय में नवीन नामांकन ओवर लर्निंग, आउटकम में वृद्धि हेतु और रैली एवं संगोष्ठी आयोजित की जा रही है वर्तमान सत्र में कक्षा एक सहित अन्य कक्षाओं में लगभग 50 से अधिक बच्चों का नामांकन हो चुका है विद्यालय में अब तक 375 बच्चे नामांकित है कक्षा 8 के 60 बच्चों को अंकपत्र व टी सी देने का कार्य प्रारंभ हो चुका है इन बच्चों को कक्षा 9 में नजदीकी विद्यालय में नाम लिखने हेतु प्रेरित किया जाता है
जिसमें ट्रांजिशन प्रतिशत हो ताकि सभी बच्चे आगे की शिक्षा प्राप्त कर सकें। इस सत्र में 3 वर्ष से 6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का आंगनबाड़ी केंद्रों पर लिखी जा रही है जहां उन्हें प्ले स्कूल की सुविधा मिलेगी बच्चे खेल-खेल में शिक्षा प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर अंजू रानी, शालनी कुमारी, अनुराग तिवारी, संगीता, पद्मावती देवी एवं चंचला कुमारी सहित प्रशिक्षित का कंचन कश्यप रैली में सहयोग प्रदान की।