अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत चला जागरूकता अभियान

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- एनटीपीसी शक्तिनगर के आवासीय परिसर में स्थित संत जोसेफ स्कूल में सीआईएसएफ, एनटीपीसी शक्तिनगर की फायर यूनिट द्वारा शिक्षकों व छात्रों के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। एस. आई. नीरेंद्र कुमार के साथ आए हेड कांस्टेबल पी अप्पाराव, आर जे सिंह, कांस्टेबल उपेंद्र एवं रनित मुई ने विद्यालय में आकर अग्नि सुरक्षा के उपाय एवं अग्नि से बचाव के तरीकों पर विधिवत प्रकाश डाला। छात्रों द्वारा पूरी सतर्कता

बरतते हुए डेमो भी कराया गया, जिससे विद्यार्थियों को अग्नि सुरक्षा व बचाव के संबंध में सारगर्भित जानकारी प्राप्त हुई। इसके साथ ही विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए कक्षा 7 से 12 के विद्यार्थियों के लिए ‘फायर प्रिवेंशन एंड सेफ्टी’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम के अंत

में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर आर्चिबाल्ड डिसिल्वा ने मेमेंटो प्रदान करके सभी को सम्मानित किया एवं अपने वक्तव्य में शिक्षकों व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी की सुरक्षा के मानकों को दृष्टिगत रखते हुए जीवन को सुचारू व उत्तम बनाना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित सीआईएसएफ के प्रतिनिधियों का स्वागत व परिचय हिंदी शिक्षक डॉ0 योगेंद्र तिवारी ने दिया।

Translate »