संगठित कलमकार ही एक दूसरे के लिए लड़ सकते हैं
लोकतांत्रिक लड़ाई : सर्वेश श्रीवास्तव
सोनभद्र । मीडिया फोरम ऑफ इंडिया (न्यास) के बैनर तले जिला अध्यक्ष सर्वेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनपद के पत्रकारों ने रविवार को सायं पत्रकारिता में मिल रही चुनौतियों को लेकर गहन चिन्तन मंथन किया । संस्था के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार व विचार मंथन के मुख्य अतिथि मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने पत्रकारों के बढ़ते
उत्पीड़न पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार से मांग किया कि पत्रकारों के ऊपर चलाये जा रहे मुकदमों को वापस लें और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वतंत्रता में बाधा न उत्पन्न करें । उन्होंने कलमकारों को एकजुट रहने और निष्पक्ष पत्रकारिता करने के लिये कहा । विशिष्ट अतिथि आईएफडब्लूजे के राष्ट्रीय
पार्षद पत्रकार राजेश द्विवेदी और दिल्ली से प्रकाशित एक राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के यूपी ब्यूरो राकेश शरण मिश्र ने राष्ट्रहित में मूल्यों पर आधारित पत्रकारिता करने का आह्वान
किया । अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन में शक्ति होती है । इसलिये हमें एक जुट रहते हुए सत्य के साथ खड़ा रहना होगा । गोष्ठी में ज्ञानदास कनौजिया , पंकज देव पांडेय, रमेश कुमार कुशवाहा , संजय सिंह , संतोष सिंह और आशुतोष कुमार सिंह आदि ने पत्रकारों
के खिलाफ की जा रही कार्यवाई की निंदा की और मुकदमों में फँसाये गए पत्रकारों को अविलंब जेल से रिहा करने की पुरजोर मांग की । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ । इस अवसर पर मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास से जुड़े पत्रकार सदस्यों को परिचय पत्र वितरित किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र कांत देव पाण्डेय के पूज्य पिता जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि व्यक्त की गई ।
कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार भोलानाथ मिश्र ने किया। आगामी 30 मई को पत्रकारिता दिवस पर एक प्रभावी आयोजन रॉबर्ट्सगंज में किए जाने पर पत्रकारों ने अपनी सहमति व्यक्त की इस मौके पर दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे ।