रामगढ़ शिव सरोवर स्थित मंदिर पर मना हनुमानजी का जन्मोत्सव

19 मई को भिखारी भोले ट्रस्ट कराएगा गरीब कन्याओं का सामुहिक विवाह

विशाल भंडारे में भक्तगणों ने किया प्रसाद ग्रहण
फोटो:

सोनभद्र। रामगढ़ शिव सरोवर स्थित भिखारी बाबा आश्रम कुटिया पर शनिवार को हनुमान जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। शनि महाराज धर्म ध्वज का पूजन करते हुए निर्णय लिया गया कि 11 मई से 19 मई तक चलने वाले महायज्ञ की पूर्णाहुति के दीन, गरीब, आदिवासी कन्याओं का सामुहिक विवाह कराया जाएगा। भिखारी बाबा जंगली दास महाराज ने बताया कि हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। साथ ही प्रतिदिन की तरह चलने वाला विशाल

भंडारा भी चला, जिसमें भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि धर्म ध्वज का पूजन करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी संजय जायसवाल ओबरा, प्रमोद कुमार गुप्ता रावटसगंज, रेवती तिवारी रावटसगंज, रमेश उमर वैश्य रामगढ़, कोमल सेठ रामगढ़ की मौजूदगी में परमानन्द महाराज धर्म ध्वज का पूजन आचार्य उमाशंकर त्रिपाठी के जरिए कराया गया और ध्वज पताका को फहराया गया। इस दौरान भक्ति जयकारे से समूचा स्थल गुंजायमान हो गया। इस मौके पर राधा कृष्ण तिवारी कोषाध्यक्ष, अजय कुमार मौर्या, हरीश अग्रवाल, भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट की उपाध्यक्ष चिंता मौर्या समेत भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

Translate »