
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) गुरुवार को युवा सेवा समर्पण संस्था ने डोडहर स्थित मालवीय शिशु मंदिर में बच्चों के बीच बाबा भीम राव अंबेडकर जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान डोडहर के पी पाल रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला इसके पश्चात बच्चों को पाठ्य पुस्तक सामग्री व मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीराम यादव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाध्यापक तेजबली चौबे ने किया। इस मौके पर रामरतन,शिवलाल सिंह, राकेश कुमार, मनोज पाल, ओम प्रकाश, विजय पाल, विनोद पाल, विनोद गुप्ता, अजय गुप्ता के साथ साथ काफी संख्या में बच्चे तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal