ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज । थाना क्षेत्र अन्तर्गत जोरुखाड़ गांव में गुरुवार को दोपहर में खेत से गेहूं के बोझ लाद कर जा रही ट्रैक्टर ट्राली में आग लग जाने से कई कुंतल गेहूं जलकर राख हो गया।जानकारी के मुताबिक जोरुखाड़ निवासी महेश कुमार पुत्र मंगरु अपने खेत से लगभग 50 बोझा गेहूं ट्रैक्टर ट्राली में

भरकर उसे खलिहान में लेकर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ऊपर से गुजर रहे नंगे बिजली के तार से गेहूं का बोझ सटते ही शार्ट सर्किट से धू-धू कर जल उठा। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे गेहूं के बोझ भरा ट्राली को अपने आगोश में ले लिया और ट्रैक्टर ट्राली पर लदा गेहूं पूरी तरह जलकर राख हो गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal