एनटीपीसी रिहन्द में सीआईएसएफ़ ने मनाया अग्निशमन सुरक्षा दिवस -2022

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)गुरुवार 14 अप्रैल को केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल अग्निशमन शाखा द्वारा एनटीपीसी रिहन्द मुख्य अग्निशमन केंद्र पर ‘‘अग्नि सुरक्षा सीखें, उत्पादकता बढायें ” के नारे के साथ अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया । इस अवसर पर 14 अप्रैल 1944 को बाम्बे डाकयार्ड में घटित भीषण अग्नि दुर्घटना में अग्निशमन के शहीदों की स्मृति में श्रद्धासुमन अर्पित किए एवं दो मिनट का मौन रखा । इस अवसर पर मुख्य अतिथि देबब्रत पाल मुख्य महाप्रबंधक, रिहन्द परियोजना द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह-2022 का उदघाटन किया गया । कार्यक्रम के शुरुआत में निरीक्षक अवधेश कुमार ने अग्निशमन सेवा दिवस के बारें में विस्तृत रूप से जानकारी दी ।

विशिष्ट अतिथियों में ए. के. चट्टोपाध्याय जीएम (O & M), एस श्रीकृष्णा जीएम (तकानिकी सेवा), अनिल कुमार पपनेजा जीएम (मेंटेनेन्स), वी. जयनारायण जीएम (एच. आर.), राजीव कुमार सिंहा, जीएम (एस. डाईक. मेंटेनेन्स), पंकज मेदिरत्ता जीएम (आपरेशन),कामेश्वर प्रसाद एजीएम (सेफ्टी), प्रेस व मीडिया एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे । मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक, रिहन्द परियोजना ने जवानों से अग्नि सुरक्षा हेतु शपथ दिलवाई तथा संयंत्र व घरों में अग्नि दुर्घटनाओं व जानमाल के नुकसान को रोकने एवं जनसाधारण में आग के खतरों के बारें में जागरूकता फैलाने की अपील की । कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक/अग्नि अवधेश कुमार द्वारा किया गया । इस मौके पर सीआईएसएफ़ इकाई कमांडर श्री प्रदीप कुमार, निरीक्षक /कार्य सी एस सिंह, निरीक्षक/कार्य एस के सिंह, निरीक्षक /कार्य बिप्लब बिस्वास समेत सीआईएसएफ़ दस्ते के अन्य बल सदस्य उपस्थित रहे ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा आग के प्रति सावधानी व जागरूकता बढ़ाने हेतु बैनर पम्प्लेट एवं लीफ्लेटस का विमोचन भी किया गया । इस सप्ताह के दौरान, संयंत्र के क्रमचारियों, श्रमिकों, स्कूली बच्चों, घरेलू महिलाओं एवं अन्य के बीच अग्निशमन से संबन्धित चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता एवं आग पर जल्द काबू पाने के तरीकों जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । अन्त में अग्निशमन शाखा प्रभारी सहायक कमांडेंट/अग्नि देव चंद, ने समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य उपस्थित अतिथियों को अपना बहुमूल्य समय निकालकर अग्निशमन दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।

Translate »