ओमप्रकाश रावत
विढंमगंज-सोनभद्र- स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत झारखंड बॉर्डर पर स्थित धरती डोलवा ग्राम पंचायत में कम्पोजिट विद्यालय धरती डोलवा के छत पर लगा सोलर प्लेट बीती रात चोरी हो गई। जिसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार गुप्ता व ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार पासवान ने थाने में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए विद्यालय में घटीत चोरी की घटना पर अंकुश लगाने की मांग की हैं। विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत धरतीडोलवा में स्थित कंपोजिट विद्यालय पर दूसरी बार सोलर प्लेट चोरी की घटना घटित हुई
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने थाने में दिए तहरीर में कहा है कि यह विद्यालय अनुसूचित जाति के लोगों के बीच स्थित है इस विद्यालय पर सरकार की मंशा के अनुरूप सोलर प्लेट लगाकर विद्यालय में पानी की सप्लाई व पंखा चलाने हेतु व्यवस्था की गई थी परंतु सन 2019 में चोरों ने एक प्लेट गायब कर दिया था जिसकी सूचना थाने पर दी गई थी और आज तक ना ही प्लेट मिला और ना ही चोर पकड़ में आ सके पुनः बीती रात चोरों ने विद्यालय के छत पर लगा एक और सोलर प्लेट चोरी कर लिए सुबह जब विद्यालय खुला तो सोलर प्लेट चोरी हो गई है की जानकारी हुई। तदुपरांत ग्राम प्रधान को सूचना करने के पश्चात स्थानीय थाने में विद्यालय से सोलर प्लेट चोरी हो जाने के बाबत एक तहरीर थाने में दी गई हैं जिसके परिपेक्ष में थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान विद्यालय पर आकर जांच व तफ्तीश किए है तथा स्थानीय स्तर पर पास पड़ोस में रह रहे ग्रामीणों को भी चोरी करने वाले व्यक्ति का सुराग लगाने व खुद चोरी की घटना पर्दाफाश करने की बात कही है।