जंगली जानवर ने बनाया तीन बकरियों को अपना शिकार

सीसी कैमरा में बिल्ली प्रजाति का दिख रहा जानवर

जंगलो में आग लगने के कारण रिहायसी इलाके में पानी की तलाश में आ रहे जंगली जानवर

ग्रामीणों ने गांव में तेंदुआ आने की आशंका जताया

म्योरपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा स्थित मस्जिद के पास की घटना

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर स्थानीय कस्बा में शुक्रवार रात्रि 1 बजे के आस पास जंगली जानवर के हमले से तीन बकरियों की मौत हो गयी सुबह पशुपालक की नजर पड़ी तो देख कर हैरान हो गया। पशु पालक नन्द किशोर गुप्ता ने बताया कि रात में 11 बजे तक हम लोग जगे थे उसके बाद सोने चले गए किस समय कोई जानवर ने हमला कर दिया नही पता सुबह पशुपालक के घर पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। इसी दौरान पत्रकार पंकज सिंह ने घर के सामने लगे सीसी कैमरा में देखने की बात कही इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य इरफान अहमद खान भी मौके पर थे उनके साथ मस्जिद में जाकर कर लगे सीसी कैमरा

देखा तो करीब रात्रि के एक बजे कुंडाडीह की ओर से एक बिल्ली प्रजाति का जानवर सीसी कैमरा में आता दिखा। जिसका लम्बाई उचाई बिल्ली से कई गुना अधिक थी चुकी रात होने के कारण चित्र बहुत साफ नही आ सका जैसे ही जानवर मेन रोड पास किया दो चार कुत्ते उसे दौड़ाया था अटकलें लगाई जा रही है कि तेंदुला प्रजाति के जानवर के हमले से तीनों बकरियो की मौत हुई है। समाचार लिखे जाने तक पशुपालक ने वन क्षेत्रीय अधिकारी को प्रार्थना पत्र देखर न्याय की गुहार लगाई है।

Translate »