दुद्धी में ‘सपने आपके सहयोग हमारा’ का स्लोगन दिखाकर एसएमवीडीके निधि नामक समूह बैंक लाखों का चपत लगा फरार

दुद्धी में ठग सक्रिय, रामनगर रेलवे गेट के पास समूह बैंक के नाम पर सैकड़ों आदिवासी ग्रामीणों का पैसा लेकर हुआ फरार

दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)। स्थानीय नगर पंचायत के रामनगर रेलवे गेट के पास एक कार्यालय ‘सपने आपके सहयोग हमारा’ का स्लोगन दिखाकर एसमवीडीके निधि नामक समूह बैंक सैकड़ो आदिवासी ग्रामीणों का लाखों रुपये का चपत लगा फरार हो गया, जिससे ग्रामीणों ने आज बैंक कार्यालय पहुँच कर जमकर बवाल काटा। मौके पर पहुचीं पुलिस ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा देकर ग्रामीणों को शान्त कराया। कथित बैंक के एजेंट दुद्धी ब्लॉक के गांव-गांव में जाकर और आदिवासी अशिक्षित ग्रामीणों को पैसा का प्रलोभन देकर सैकड़ो ग्रामीणों से जालसाजी करते हुए अपने

आप को समूह संस्था बैंक कर्मी बताकर तकरीबन 22 लाख रुपए चुना लगाने का मामला प्रकाश में आया है। आज जब ग्रामीण रामनगर रेलवे गेट के पास उक्त कार्यालय पर अपना पैसा लेने आए तो कार्यालय बंद देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। ग्रामीणों ने बताया कि हम ग्रामीणों से किसी प्रति व्यक्ति 2300 और 4600 रुपये लेकर और उसके एवज में पच्चास हजार व एक लाख रुपये देने का प्रलोभन देकर सैकडों ग्रामीणों का लाखों रुपए गबन कर फरार हो गया। पैसा लेने आए ग्रामीणों ने जब केंद्र पर ताला लटकता देखा तो हंगामा करने लगे, हंगामे की सूचना पर दुद्धी कोतवाली पुलिस के एस आई विमलेश सिंह मौके पर पहुँच कर आवश्यक जानकारी हासिल करते हुए अग्रिम कार्यवाही में जुटे हुए हैं। बता दे कि ग्रामीणों को पैसा का प्रलोभन देकर उनसे पैसे की वसूली की गई और पैसे के बदले में किसी प्रकार रसीद नहीं दी गयी साथ ही पासबुक के बगैर समूह संस्था बताते हुए ग्रामीणों का लाखों रुपये लेकर अज्ञात जालसाज व्यक्ति फरार हो गए। ग्रामीण रामधारी, हैदर अली, भगवान दास, नन्दू यादव, शोभनाथ, बीरबल, नसरुद्दीन, विनोद कुमार, राजकुमारी, राबिया खातून, संगीता देवी, नीलू देवी, मंजू देवी, मुस्तफा, सरस्वती देवी, सोनी देवी सहित मौके पर मौजद सैकड़ो ग्रामीणों सभी निवासी दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र ने प्रदर्शन कर पुलिस से कार्यवाही की भी मांग की मांग करते हुए पैसा दिलाये जाने का मांग किया है।

Translate »