चोपन सोन नदी से जल लेकर मां चुड़ीहर मन्दिर सलखन परिक्रमा कर किया जलाभिषेक

गुरमा (सोनभद्र)। चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मां चुड़ीहर मन्दिर सेवा समिति के तत्वावधान में नवरात्रि के पावन पर्व पर शनिवार को चोपन नदी से 251 कन्याओं संग राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड़ पैदल चलकर मां चुड़ीहर मन्दिर सलखन, पंचकर्मा कर कन्याओं संग जलाभिषेक किया। उक्त सम्बन्ध में चुड़िहर मन्दिर सेवा समिति के अध्यक्ष रामलोचन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के शुभ अवसर पर हवन

पूजन के साथ कन्या पुजन भोजन दान के पश्चात भण्डारे का भी आयोजन किया गया है। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से शासन प्रशासन के साथ अरविंद कुमार सिंह गौड़ प्रधान प्रतिनिधि,भोला प्रसाद जायसवाल, डाक्टर राजबीर , प्रदीपकुमार, विनोद कुमार, विश्वकर्मा,विजय कुमार, सुमित पवन इत्यादि महिला पुरुष भक्त गण मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal