बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। विकास खंड बभनी में सीमेंटेड बेंचों के खरीद फरोख्त में भारी पैमाने पर घोटाला करने के आरोप में एक सचिव तथा दो ग्राम प्रधानों पर गुरुवार को सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने मुकदमा दर्ज करा दिया। जानकारी के अनुसार विकास खंड के शीशटोला तथा संवरा ग्राम पंचायत में सीमेंटेड बेंचों को लगवाने में गड़बड़ी पाई गई। ग्राम पंचायत सचिव तथा ग्राम प्रधान द्वारा दिये गये रिपोर्ट और सत्यापन में काफी अंतर पाया गया।शीशटोला ग्राम पंचायत में 80 बेंच लगाने का रिपोर्ट डीपीआरओ को भेंजा गया था। जिसके सापेक्ष में जांच कराने पर मौके पर 22 सीमेंटेड बेंच पाये गये।इस प्रकार 58 बेंचों का अंतर पाया गया जिसकी लागत 362500 रुपये होता है।इसी प्रकार संवरा ग्राम पंचायत में 30 बेंचो का रिपोर्ट प्रेषित किया गया था जबकि मौके पर 10 बेंच ही मिले। संवरा में 20 बेंचो का अंतर मिला जिसकी लागत 125000 है।फर्जी बिल बाउचर बनाकर जमा करने तथा शासकीय धनराशि का गबन करने के आरोप में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राजेश कुमार तथा ग्राम प्रधान शीशटोला अनवर हुसैन व संवरा ग्राम प्रधान विजय शंकर यादव पर मुकदमा दर्ज कराया गया। मुकदमा दर्ज होते ही हड़कंप मच गया है।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिह ने बताया कि सहायक विकास अधिकारी पंचायत काशी राम ठाकुर के तहरीर पर सचिव व दो ग्राम प्रधानो पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 7/13,व 409 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है