
अनपरा/सोनभद्र बलिया मे हुये पत्रकारो पर उत्पीड़न को लेकर विरोध कर अनपरा पुलिस को सौंपा ज्ञापन। बलिया मे पत्रकारों की गिरफ्तारी को लेकर नाराज अनपरा के पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश भटनागर के नेतृत्व में विरोध कर अनपरा एसएचओ श्रीकांत राय को मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन को सौंपा। वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश भटनागर ने कहा कि प्रदेश के शासन काल में एक ओर जहाँ आम जनमानस में निर्णय व सुकून का माहौल है। वहीँ दूसरी ओर अपनी नाकामी छिपाने के लिए कुछ अधिकारी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को निशाना बनाकर उत्पीड़न कर रहे हैं। जो निंदनीय है, बोर्ड परीक्षा पेपर लीक मामले में बलिया के वरिष्ठ पत्रकार अजित ओझा, दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता को ढाल बनाकर जिला प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने में लगा हुआ है।
विरोध कर रहे सभी पत्रकारो ने कहा कि बलिया के डीएम व एसपी ने मामले को उजागर करने वाले पत्रकारों को ही मोहरा बनाकर फर्जी मुकदमे में जेल भेज दिया, जो लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर सीधा हमला है। मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन में पत्रकारों ने प्रदेश सरकार मामले को संज्ञान में लेकर निष्पक्ष जाँच कराने, फर्जी मुकदमे वापस लेने और तत्काल रूप से बलिया डीएम व एसपी को बर्खास्त करने की मांग का उल्लेख किया गया है। इस अवसर पर अखिलेश भटनागर,संजय द्विवेदी, दीपक सिंह,अशोक तिवारी, आरपी सिंह,अखिलेश चौबे,अम्बरीश शर्मा,श्याम बहादुर सिंह,नौशाद अन्सारी,रोशन शर्मा,विजय पांडेय,दरोगा देव यादव, अशोक गोयल,मुकेश कुमार,अश्वनी कुमार शामिल थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal