रामजियावन गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र)। मंगलवार की दोपहर थाना क्षेत्र के डोडहर गांव में एक मासूम बालक का शव संदिग्ध अवस्था मे घर के बढेर से लटकता हुआ पाए जाने से सनसनी फैल गयी। जानकारी के अनुसार डोडहर गांव निवासी रामसूरत का मासूम बालक नो वर्षीय नीरज कुमार का शव घर मे लाईलोन की रस्सी के सहारे बढेर से लटकता हुआ पाए जाने पर कोहराम मच गया। रामसूरत ने बताया कि वो और उसकी पत्नी घर के पास ही सड़क निर्माण कार्य मे मजदूरी करने गए थे घर मे

नीरज व उसकी छोटी बहन सात वर्षीय नीतू अकेले खेल रहे थे थोड़ी देर बाद नीतू के रोने की आवाज सुन मेरे पड़ोसी मेरे घर गए तो पड़ोसियों ने मुझको बुलाया मैने तत्काल पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुँचे उपनिरीक्षक बृजेश पांडेय ने मौका मुआयना के बाद बढेर से लटक रहे शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा के बाद अंत्यपरीक्षण के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					