सभी वृद्धियों को तत्काल वापस लेने की सरकार से की मांग
सोनभद्र। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड आरके शर्मा ने शनिवार को इस संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और प्राकृतिक गैसों की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि से महंगाई ने पहले ही सारी सीमायें तोड़ रखी हैं, अब टोल की दरों में की गई वृद्धि और आग लगायेगी। कामरेड शर्मा ने जनहित में इन वृद्धियों को वापस लेने की मांग कराते हुये टोल टैक्स के औचित्य पर ही सवाल उठाया है। भाकपा जिला सचिव ने कहा कि सरकार ने अनौचित्यपूर्ण टोल दरों में भी वृद्धि कर महंगाई की मार से

पहले से ही हलकान जनता के ऊपर एक और प्रहार किया है। पाँच राज्यों के चुनावों के दौरान पेट्रोल , डीजल , रसोई गैस और अन्य गैसों की कीमतों की वृद्धि सरकार ने रोकी हुयी थी, अब चुनाव परिणाम आने के बाद से सरकार इन पदार्थों के दामों में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी कर रही है। इससे बाजार में वस्तुओं के दामों ने छलांग लगाई है और गरीब तथा मध्यम वर्ग काफी कठिनाइयों से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि अब टोल टैक्स में वृद्धि इस पीड़ा को और अधिक बढ़ाने क्या काम करेगी। भाकपा ने टोल टैक्स की अवधारणा पर सवाल खड़ा करते हुए केंद्र से अपेक्षा की है कि वे इसका जबाव जरूर देंगी। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि एक देश एक टैक्स की बात करने वाली सरकार यात्रा और ढुलाई पर ही दर्जनों प्रकार से टैक्स वसूल रही है जो उसके उसकी कथनी- करनी को परिलक्षित करता है। कामरेड आरके शर्मा ने इन वृद्धियों की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए इन्हें तत्काल वापस लेने की सरकार से जनहित में मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal