रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र)। स्थानीय मां दुदहिया मंदिर प्रांगण में नव दिवसीय श्रीराम कथा का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ हुआ। कथा वाचक चंदन कृष्ण शास्त्री श्रीधाम बृंदावन ने मुख्य यजमान इन्द्रेश सिंह सह पत्नी मंजू सिंह ने विधिविधान से भगवान की पूजा आरती कराके कथा का आरम्भ किया। कथा के प्रथम दिन कथा वाचक ने भक्तों को समझाया कि पहले कथा सुनने की इच्छा जागृत करिये और उसका अनुसरण करे। जब भजनों की बौछार हुई।

“मुझे अपने ही रंग में रंग ले मेरे यार सावरे।
मेरी जीवन नइया ले यार सावरे “
तो भक्त भक्ति में लीन हो गए और “जो राम नाम गुन गायेगा
जीवनमे सदा सुख पायेगा”
भक्ति रस का आनंद लिया। मुख्य रूप से पीएन चौबे,
गणेश शर्मा,योगेंद्र चौबे, कल्याण दास, कमलेश गुप्ता, परशुराम पाल, संदीप उपाध्याय, जितेंद्र गुप्ता के साथ भारी संख्या में भक्तों ने भक्ति रस का आनंद लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal