
अनपरा। अनपरा नगर पंचायत मैं मोबाइल ट्रॉली शौचालय प्रारम्भ।समाजसेवी संजीव सिंह ने बताया कि अनपरा बाजार क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने के कारण पटरी दुकानदार व्यापारी एवं ग्राहकों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रवासियों के इस दिक्कत को दूर करने के लिए नगर पंचायत के उच्च अधिकारियों से मोबाइल ट्रॉली शौचालय की मांग किया गया था ।जिससे क्षेत्रवासियों व्यापारियों पटरी दुकानदारों एवं बाजार में आने वालों को शौचालय की सुविधा मिल सके। अनपरा नगर पंचायत के स्वस्थ भारत मिशन के ब्रांड मिस्टर संजीव सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि नगर पंचायत द्वारा अनपरा के क्षेत्रवासियों के लिए जनहित में ध्यान देते हुए दो मोबाइल ट्रॉली शौचालय मंगाया गया है जिससे क्षेत्र की बहुत बड़ी बाजार की समस्या शौचालय की दूर हो जाएगी ।,इसके लिए प्रदेश के लोकप्रिय जनहित में तत्काल कार्य करने वाले भाजपा सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं जनपद और नगर पंचायत के उच्च अधिकारियों को अनपरा नगर पंचायत क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित कियाl
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal