–घर में योगाभ्यास कर रहे योग साधकों को सामूहिक रूप से योग कक्षा में योगाभ्यास कराने का प्रयास जारी रखें —–विंध्याचल मंडल प्रभारी धीरज
-वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह कार्यक्रम में बोले मंडल प्रभारी धीरज जी,
सोनभद्र।पतंजलि योग परिवार सोनभद्र के तत्वाधान में सोनभद्र बार सभागार सोनभद्र में विगत 6 वर्षों से बिना रुके, बिना थके लगातार योग कक्षा कर रहे योग साधकों ने 3 अप्रैल 2022 को प्रातः 5:00 से 7:00 के बीच योग कक्षा का वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह मनाया,
इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा चयनित विंध्याचल मंडल प्रभारी/ राज्य कार्यकारिणी सदस्य भ्राता धीरज जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र चेयरमैन श्री कृपा नारायण मिश्र व नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री महेंद्र प्रसाद शुक्ल महामंत्री चंद्रपाल शुक्ला जी रहे,
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व शंख ध्वनि के साथ शुरू हुआ, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व सभी सम्मानित अधिवक्ता बंधुओं, मिडिया के भाइयों तथा उपस्थित योग साधकों को रोली व चंदन लगाया ,
मंडल प्रभारी द्वारा सभी योग साधकों को बहुत ही अच्छे ढंग से योगाभ्यास कराया गया तथा उस से होने वाले लाभ और हानि के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया भी गया, मंडल प्रभारी के स्वागत में बहन पूनम जी, दयानंद मौर्य तथा द्वारा बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत की गई ,
मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी भ्राता धीरज जी को एल्डर कमेटी के चेयरमैन कृपा नारायण मिश्रा,नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शुक्ला, महामंत्री चंद्रपाल शुक्ल तथा नारायण दीक्षित व सम्मानित अधिवक्ता ,पतंजलि परिवार के पदाधिकारियों द्वारा सरताज (पगड़ी) व अंग वस्त्र सम्मानित किया गया,
मंडल प्रभारी धीरज जी द्वारा उपस्थित अधिवक्ता बंधुओं, मीडिया के भाइयों तथा पतंजलि परिवार के योग साधक भाई बहनों को अंगवस्त्रम व योग संदेश देकर सम्मानित किया गया,
मंडल प्रभारी धीरज जी द्वारा जनपद सोनभद्र के समस्त योग साधक परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा खासकर सोनभद्र बार एसोसिएशन के सम्मानित अधिवक्ताओं को हृदय से प्रणाम करते हुए आभार प्रकट किया गया ,बार सभागार में नियमित योगाभ्यास कर रहे हैं योग साधकों को वार्षिकोत्सव प्रतिवर्ष मनाने के लिए शुभकामना भी दी गयी,
मंडल प्रभारी द्वारा जिले के सक्रिय कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठकर संगठनात्मक चर्चा भी किया गया तथा यह भी निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक योग कक्षा का विस्तार करें, पांच दिवसीय 11 दिवसीय 25 दिवसीय शिविर लगाने का अभ्यास करें, जो कक्षा किसी कारणवश बंद हो चुकी है उन्हें चालू कराने का प्रयास जारी रखें, घर में नियमित योगाभ्यास कर रहे लोगों को सामूहिक रूप से योगाभ्यास के लिए प्रेरित करें,
आज की इस मौके पर सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शुक्ला ,महामंत्री चंद्रपाल शुक्ल, एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक , विनोद कुमार चौबे , चंद्रप्रकाश द्विवेदी, सुरेंद्र कुमार पांडे ,आत्म प्रकाश त्रिपाठी, गुलाब प्रसाद मिश्र ,श्री
शशी मिश्रा, सुरेश कुमार सिंह, उमेश कांत श्रीवास्तव, उमाकांत सिंह, पतंजलि परिवार से किसान सेवा समिति जिला प्रभारी अरुण कुमार यादव ,जिला योग संरक्षक पतंजलि योग समिति समिति शिव पूजन झा, भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे, भारत स्वाभिमान के जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, महिला पतंजलि योग समिति जिला संगठन मंत्री बहन पूनम जी , मुख्य शिक्षक ओमप्रकाश यादव प्रमुख शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव जिला संगठन मंत्री किसान सेवा समिति और देव पांडे, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य /राष्ट्रपति शासन से पुरस्कृत ओम प्रकाश त्रिपाठी दिनेश कुमार श्रीवास्तव राजू सोनी संतोष गिरी अमृतसर त्रिपाठी पंकज श्रीवास्तव राकेश सिंह गोपालदास केसरी, पूर्व जिला संयोजक श्री बद्री सिंह न्नपटेल वरिष्ठ समाज सेवी विधानसभा ,राकेश साहनी, मनोज कुमार सिंह, युवा भारत जिला महामंत्री संकट मोचन, चंद्र बहादुर सिंह ,रूप नारायण सिंह ,छविंद्र सिंह, धनंजय कुमार मिश्रा विनोद कुमार मिश्रा युवा भारत सोशल मीडिया प्रभारी ,सुबोध कुमार मिश्र, रवि पांडे , आता शूक्ला, विकास दिवेदी ,अमित मिश्रा दीपक केसरी चिंतामणि पुरुषोत्तम डॉ मनोज चौधरी रामसेवक पांडे, दिलीप कुमार सिंह सोहनलाल समेत तमाम योग साधक उपस्थित रहे|