गोविंद बल्लभ पंत प्रतिमा परिसर के पुनरुद्धार व हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन हिंडालको के सीओओ एन नागेश व ब्लाक प्रमुख ने किया

म्योरपुर/पंकज सिंह

स्थानीय विकास खंड के आश्रम मोड तिराहे पर शनिवार को गोविंद बल्लभ पंत प्रतिमा परिसर के पुनरुद्धार व हाईमास्ट लाइट के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि हिंडालको के सीओओ एन नागेश व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड़ ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि एन नागेश ने कहा कि हमारा संस्थान क्षेत्र के ग्रामीणों के उत्थान के लिए सदैव से

प्रयासरत है, संस्थान द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत तमाम तरह के कार्य कराए जाते हैं जिसके तहत इस उपेक्षित पंत प्रतिमा परिसर का जीर्णोद्धार किया गया है। साथ ही हाईमास्ट लाइट लगाकर रात्रि में स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों को प्रकाश देकर सुविधा देने का एक छोटा सा प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी विकास से संबंधित प्रस्ताव होंगे उसे संस्थान द्वारा पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोंड़ ने कहा कि हिंडालको संस्थान द्वारा लंबे समय से क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए उत्थान का कार्य किया जा रहा है सीएसआर के तहत क्षेत्र के गांवों में तमाम

तरह के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं जिससे आदिवासियों का जीवन स्तर ऊंचा उठ रहा है, इसके लिए उन्होंने संस्थान को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्ट हेड विनोद ठाकुर, फेब्रिकेशन हेड बी जे एलेग्जेंडर, एलुमिना प्लांट हेड एन एन राय, परचेज हेड रवि गुप्ता, अकाउंट हेड उज्जवल केस, संदीप खन्ना, सीएसआर हेड अविजीत,पब्लिकेशन हेड संजय सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Translate »