कोन (नवीन चंद)। मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद से ही एक्शन मोड में हैं। अपराधियों पर जहां अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही की जा रही है वहीं महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड को फिर से सक्रिय कर दिया गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन
में नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद सोनभद्र में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से शनिवार को थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव के नेतृत्व में थाने की एंटी रोमियो टीम द्वारा प्रमुख बाजारों, कस्बों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों स्कूल,कॉलेज और मंदिरों के आस-पास मनचलों एवं शोहदों की चेकिंग की गई। महिलाओं/बालिकाओं के लिए शासन द्वारा जारी किए गए विभिन्न योजनाओं/हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी देकर उन्हे जागरुक किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य महिला संबंधी अपराधों में कमी लाना और महिला सशक्ति करण को बढावा देना है। प्रयास है कि ऐसा माहौल बन सके की महिलाओं के साथ हो रहे अपराधो पर अंकुश लगाया जा सके।