सोनभद्र। सपा के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने सरकार की छवि पर सवाल खड़ा करते हुए बताया कि खनन माफिया और सफेदपोश का गठजोड़ फेविकोल से भी ज्यादा मजबूत है वर्तमान सरकार में ।
जिलाधिकारी ने अवैध खनन और अवैध परिवहन रोकने के लिए लगाई थी तीनों एसडीएम की ड्यूटी जो उन रसूखदार खनन माफियाओं को रास नहीं आया जो अवैध गिट्टी बालू की बिना परमिट की गाड़ियों को पास कराते है, करोड़ो का राजस्व भी चुराते हैं और समाजसेवी बनने का ढोंग करते हैं ।
इन्हे सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधियों का संरक्षण भी प्राप्त है।
सूरज ढलते ही टोल प्लाजा लोढ़ी से मारकुंडी तक और बालू साइडों से चोपन पुल तक लग जाता है ट्रकों का मेला वो भी बिना नंबर की गाडियों का जिससे अवैध परिवहन होता है।
इस खेल में आरटीओ के साथ साथ खान विभाग के बड़े अधिकारी का रिश्तेदार भी शामिल है ।
जिसपर अंकुश लगाना जिलाधिकारी को भारी पड़ गया और खनन माफियाओं के दबाव में उनके ऊपर कार्यवाई करना पड़ा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal