म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर वन रेंज क्षेत्र के अहिर बुढ़वा के जंगल में बुधवार को भीषण आग लग गई जिस कारण जंगल में लगाए गए हजारों पौधे जलकर राख हो गए ग्रामीणों की माने तो आग किन कारणो से लगी इसका पता नहीं चल पाया जंगलों में भयंकर आग लगी देख ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दिया समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों की सूचना पर कोई भी वन कर्मी मौके
पर नहीं पहुंचा था जिस कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। ग्रामीण भिर्गुन , तिलकधारी बिशेश्वर ,अरविन्द यादव संजय ,राजेश ,जरी लाल बिहारी , राम रूप वीरेंद्र लाल बिहारी इंद्रदेव तिलकधारी ने बताया कि आग लगने से अहिर बुढ़वा मनरु टोला भदौरा डामर के जंगलों में लगे प्लांटेशन ,नन्हे पौधे, जीव जंतु जल कर नष्ट हो गए,जंगल मे लगी आग गांव के करीब होने के कारण खेतों में लगी फसल जलने का खतरा देख ग्रामीण ने युद्ध स्तर पर लग आग बुझाने में जुटे रहे ।बार बार सूचना देने पर भी वन कर्मियों के मौके पर न पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।वन विभाग के वन दरोगा विजेन्द्र सिंह ने बताया कि आग पर काबू ग्रामीणों की सहयोग से पा लिया गया है।