
अनपरा की सरजमीं झंडे व अबीर गुलाल से केसरिया रंग में रंग गई।
सोनभद्र।महावीरी शोभायात्रा में उमड़ा ऐतिहासिक जन सैलाब।आज अनपरा की सरजमीं झंडे व अबीर गुलाल से केसरिया रंग में रंग गई। सड़क पर आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। संख्या इतनी कि कैमरे कैद ही नहीं कर पाए तथा झांकियां इतनी कि गिनते-गिनते आंखें थक गईं। क्या बूढ़े, क्या युवक व क्या बच्चे सभी ने भारी उत्साह के साथ जुलूस में सहभागिता की। जुलूस में शामिल होने की उमंग यह रही कि बाजारों में दुकानों में सन्नाटा पसर गया मानों संपूर्ण परिक्षेत्र जुलूस का हिस्सा बन गया हो। वाद्य यंत्रों व श्रद्धालुओं द्वारा लगाये जा रहे जय श्रीराम झांकिया,डीजे साथ मे थिरकता जन सैलाब। जय जय भवानी जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए लोगों ने बुढ़वा मंगल के दिन निकलने वाले इस महावीरी झंडा जूलूस को ऐतिहासिक बना दिया। पूरा परिक्षेत्र महावीरी झंडे से पट गया। अनपरा बाजार के सोनारी गली में स्थित दुर्गा मंदिर सहित दस अन्य देवी मंदिरों से एक साथ निकले जूलूस में शामिल हजारों श्रद्धालु रहे शामिल। इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह तथा उमंग देखने लायक था। अनपरा के अलावा दुराशनी मंदिर औड़ी, काशीमोड़,परासी दुर्गा मंदिर,ककरी कालोनी, से भगवा महावीरी झंडा लिये हजारों की संख्या में लोग इसे परासी में स्थित डीहबाबा को समर्पित किये। बुढ़वा मंगल होने के चलते लोगों ने एक दूसरे को रंग तथा गुलाल से सराबोर कर दिया। झांकियों में कहीं भगवान शिव तांडव नृत्य कर रहे थे तो कहीं भगवान राम की वानरी सेना के विभिन्न पात्र अनेकों अस्त्र शस्त्र से अपना शक्ति परीक्षण कर रहे थे। जूलूस मे आधुनिक मोटर वाहन तो थे ही घोड़ों से सुसज्जित रथ भी थे। जय श्रीराम के गगदभेंदी उद्घोष के साथ डीजे की धुन पर थिरकते हुए हनुमान भक्त पूरे माहौल को भक्तिमय कर रहे थे। अनपरा बाजार से निकले जूलूस पर गलियों तथा सड़कों से फूल बरसाये जा रहे थे, लोग इत्र की बौछार कर रहे थे, जगह-जगह शर्बत तथा अन्य पेय तथा खाद्य पदार्थों की व्यवस्था की गई थी। जूलूस अनपरा कालोनी शिव मंदिर से होते हुए काशीमोड़ तथा औड़ी मोड़ होता हुआ गुजरा। जगह जगह पे सभी लोगों के जलपान तथा भोजन की व्यवस्था थी। इसके बाद जूलूस अनपरा मोड़,

महावीरी शोभायात्रा समिति रेनुसागर का नेतृत्व प्रमोद शुक्ला, मनोज शर्मा की टीम द्वारा रेणुसागर के आवासी परिसर में राधाकृष्ण की मनोहारी झाकिया,देखने के लिये हुजूम जमा हो गया। टीम में नवीन सिंह, डब्बू गिरी,पप्पू राय,अरुण सिंह ,अरुण दुबे ,रवि दुबे संतोष तिवारी ,सुमित शर्मा शिवम जय प्रकाश प्रदीप मिश्र सोनू विवेक सिंह नीरज सिंह का सराहनीय सहयोग रहा।ककरी होते हुए फिर से काशी मोड़ पर आकर समाप्त हुआ।

सुरक्षा व्यवस्था के लिये पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल अनपरा एसएचओ श्रीकांत राय शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा सहित कई जगहों की पुलिस लगी रही। वालंटियरो की अनुशासन के चलते इन्हे खास मशक्कत नहीं करना पड़ा।

इस अवसर पे समाज सेवी के सी जैन ,आर डी सिंह,केंद्रीय समिति के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता,पूर्ब जिला पंचायत सदस्य बल्केश्वर सिंह,समाजसेवी ठाकुर हरदेव सिंह,विश्राम बैसवार, मुकेश शर्मा ओंकार केशरी अनपरा व्यापार मंडल अध्यक्ष नितेश सिंह चौहान,प्रमोद शुक्ला,मनीष श्रीवास्तव,सरजू वैश्य,सोर्ड एनजीओ की अध्यक्षा रीना सिंह,कृष्णा सिंह,आशीष मिश्रा,संजय पाठक,अजय पाठक,अजय पटेल सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					