अज्ञात कारणों से लगी आग, गृहस्थी जलकर खाक

डाला-सोनभद्र(जगदीश तिवारी, गिरीश)। चोपन थाना क्षेत्रांतर्गत पतगढी गांव में मंगलवार को दोपहर लगभग बारह बजे एक किसान के कच्चे मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई इससे गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। आग से हजारों रुपए से अधिक का नुकसान बताया गया। पीड़ित रंगलाल पुत्र धन्नू निवासी पतगढी ने बताया की दोपहर लगभग बारह बजे अचानक घर में जिस समय आग लगी उस समय घर में एक महिला व दो बच्चे मौजूद थे जो आग की लपटे देखकर किसी तरह बाहर निकलकर शोर गुल मचाने लगे। आवाज सुनकर जब तक आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक

आग विकराल रूप धारण कर लिया था जिससे घर में रखा अनाज कपड़ा समेत पूरा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी तेज चारो तरफ फैल गई की घर के पास 15 विस्वा में बिल्कुल तैयार अरहर की फसल पूरी तरह जलकर भस्म हो गई। घंटों बाद हैंडपंप व कुआं से बाल्टी,लोटा,तसला में पानी भर कर ग्रामीणों ने आग पर छिड़काव कर आग बुझाई। आग लगने का कारण समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने बताया उक्त किसान की आर्थिक स्थिति कमजोर है मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मामले की जानकारी ग्राम प्रधान व संबंधित लेखपाल को दे दी गई है। रंगलाल ने बताया की अगलगी की घटना के समय पिता बैल चराने माता महुआ बीनने तथा मैं दैनिक मजदूरी कार्य करने गया था।

Translate »